CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backराष्ट्रीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत वैज्ञानिक पद्धति से भेड़, बकरी एवं खरगोश पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन



 राष्ट्रीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत वैज्ञानिक पद्धति से भेड़, बकरी एवं खरगोश पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 13-20 सितम्बर, 2022 का समापन कार्यक्रम आज दिनांक 20.09.2022 को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण हेतु देश के विभिन्न राज्यों कर्नाटक, राजस्थान, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, आन्धप्रदेश, उत्तरप्रदेश के कुल 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थीयों को व्याख्यान, संस्थान के विभिन्न सेक्टरों का भ्रमण, प्रायोगिकी एवं संस्थान के अंगीकृत किसानों के यहां प्रक्षेत्र भ्रमण करवाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रवीण मलिक, पशुपालन आयुक्त, भारत सरकार ने सरकार द्वारा पशुपालकों हेतु चलाई जा रही योजनाओं के बारें में चर्चा कर किसानों को मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत रूप से बताया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर ने किसानों को सम्बोधित करते हुये भेड़-बकरी एवं खरगोश उत्पादन एवं आमदनी बढ़ाने हेतु संस्थान द्वारा विकसित उन्नत तकनीकियों को अपनाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि किसान भाई भेड़ पालन की वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाकर अपना सुखद एवं सुगम जीवन यापन कर सकते हैं क्योंकि भेड़ पालन किसानों के लिए जीवन यापन ही नहीं अपितु विपरित परिस्थितियों में उनका सच्चा साथी भी है। आगे उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त ज्ञान को अपने क्षेत्र के अन्य किसानों के साथ साझा कर उनको भी फायदा पहुंचाये। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. एस.सी. शर्मा, प्रधान वैज्ञानिक, सह-समन्वयक डॉ. एल.आर. गुर्जर, डॉ. एस.एस. डांगी एवं डॉ. दुष्यन्त कुमार शर्मा थे।



BBLC BBRC