CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backवी.टी.सी.-आर.एम. (VTC-RM) जनजातीय परियोजना के अन्तर्गत उन्नत भेड़ उत्पादन पर आदिवासी जनजाति पशु पालक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में वी.टी.सी.-आर.एम. (VTC-RM) जनजातीय परियोजना के अन्तर्गत उन्नत भेड़ उत्पादन पर आदिवासी जनजाति पशु पालक प्रशिक्षण कार्यक्रम विषय पर प्रायोजित 04 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह दिनांक 05.02.2014 को संस्थान के कार्यकारी निदेशक डाॅ. आर्तबन्धु साहू के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डूंगरपुर जिले की आसपुर तहसील के लगभग 25 महिला एवं पुरूष भेड़ पालक भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर अपने संबोधन में डाॅ. साहू ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनजातीय क्षेत्र के भेड़ पालकों को उन्नत भेड़ पालन से संबंधित संस्थान द्वारा विकसित की गई प्रजनन, स्वास्थ्य एवं पशु पोषण की जानकारी प्रदान करना है ताकि भेड़ पालक अपने रेवड़ में इन तकनीकों को अपनाकर अधिक से अधिक मांस एवं ऊन प्राप्त कर अधिक लाभ कमा सकें। इस अवसर पर पशु पोषण विभाग के प्राचार्य वैज्ञानिक डाॅ. ओम हरि चतुर्वेदी सभी भेड़ पालकों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। तकनीकी स्थानान्तरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के प्रभारी डाॅ. राजीव गुलयानी ने इस अवसर पर बोलते हुए प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों की विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा संस्थान द्वारा प्रसार के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों से भी अवगत कराया। प्राचार्य वैज्ञानिक डाॅ. रणधीर सिंह भट्ट ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।



BBLC BBRC