CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में लम्पी रोग जागरूकता संवाद एवं निःशुल्क सामग्री वितरण कार्यक्रम



 केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में दिनांक 03 सितम्बर, 2022 को लम्पी रोग जागरूकता संवाद एवं निःशुल्क सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के चयनित आसपास के लगभग 300 किसानों ने भाग लिया जिनको लम्पी चर्म रोग के बारे में जागरूक किया गया एवं अनुसूचित जाति के चयनित किसानों को कृषक उपयोगी सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुखबीर सिंह जोनापुरिया, सांसद, टोंक-सवाईमाधोपुर एवं अन्य ने किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री कन्हैया लाल चौधरी, विधायक, मालपुरा-टोडारायसिंह, सम्मानीय अतिथि श्री सकराम चौपड़ा, प्रधान, पंचायत समिति मालपुरा एवं श्री गोपाल गुर्जर, उप प्रधान, मालपुरा ने भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ. अनिल परतानी, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, राजकीय पशु चिकित्सालय, मालपुरा ने लम्पी रोग के बारे में व्याख्यान देकर किसानों को जगरूक किया। संस्थान के निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुये कार्यक्रम में भाग लेने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया एवं किसानों से लम्पी रोग हेतु पशुओं को बचाने हेतु सावधानियाँ रखने हेतु आग्रह किया।  कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. डॉ. एल.आर. गुर्जर, प्रभारी, तकनीकी स्थानान्तरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग थे।



BBLC BBRC