CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backसंस्थान के अंगीकृत गांव रिण्डलिया में पशु स्वास्थ्य शिविर एवं गाजर घास जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन



 संस्थान द्वारा अंगीकृत गांव रिण्डलिया में आज दिनांक 06.08.2022 को पशु स्वास्थ्य शिविर एवं गाजर घास जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर के दौरान 60 पशुपालकों ने कुल 600 भेड़ बकरियों के साथ भाग लिया जिनमें 250 बीमार भेड़-बकरियों का उपचार किया गया साथ ही वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों से सावधान रहने एवं बचाव के उपाय बताये गये। कार्यक्रम में अंगीकृत पशुपालकों, किसानों एवं अन्य ग्राम वासियों से उनकी पशुपालन में आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा के दौरान संस्थान के निदेशक महोदय डाॅ. अरूण कुमार तोमर ने हाल ही में गोवंश में फेल रही भयानक विषाणु जनित बीमारी लम्पी चर्म रोग के बारे में बताया एवं उससे बचाव एवं उपचार के तरीकों के बारे में पशुपालकों को अवगत कराया एवं रेवड़ में उन्नत नस्ल के महत्व एवं उसके फायदे के बारे में किसानों को बताया। साथ ही उन्होंने अनियन्त्रित रूप से फेल रही हानिकारक गाजर घास के दुष्प्रभावों एवं इसकी रोकथाम के बारे में भी किसानों को जागरूक किया। कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक/कर्मचारी डाॅ. दुष्यन्त कुमार शर्मा, डाॅ. डाॅ. रंगलाल मीणा, डाॅ. रणजीत सिंह गौदारा, श्री बी.एस. साहू, श्री रतन लाल बैरवा, श्री आर.पी. चतुर्वेदी, श्री डी.के. यादव एवं श्री पिल्लू मीना ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के समन्वयक डाॅ. एल.आर. गुर्जर, प्रभारी, टी.ओ.टी. एवं एस.एस. थे।



BBLC BBRC