CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backसंस्थान के अंगीकृत गांव भीपुर में पशु स्वास्थ्य शिविर एवं किसान संगोष्ठी का आयोजन



संस्थान द्वारा अंगीकृत गांव भीपुर में आज दिनांक 23.06.2022 को पशु स्वास्थ्य शिविर एवं किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर के दौरान 125 पशुपालकों की कुल 640 बीमार भेड़-बकरियों का उपचार किया गया साथ ही आगामी वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों से सावधान रहने एवं बचाव के उपाय बताये गये। स्वास्थ्य शिविर एवं संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्थान पंचवर्षीय समीक्षा समिति के चैयरमेन डाॅ. पी.के. उप्पल ने किसानां के रेवड़ों का अवलोकन किया एवं किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि वे संस्थान द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठायें और संस्थान से मिलकर निरन्तर सहयोग प्राप्त करते रहें एवं अपनी आजिविका में वृद्धि करें। संस्थान के निदेशक महोदय डाॅ. अरूण कुमार तोमर ने संस्थान पंचवर्षीय समीक्षा समिति के चैयरमेन महोदय का किसानों के साथ वार्तालाप करने एवं संगोष्ठी में भाग लेने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया एवं किसानों को सम्बोधित करते हुये रेवड़ में उन्नत नस्ल के महत्व एवं उसके फायदे के बारे में किसानों को बताया। कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिक/कर्मचारी डाॅ. ऐ.के. पटेल, डाॅ. दुष्यन्त कुमार शर्मा, डाॅ. रंगलाल मीणा, डाॅ. रणजीत सिंह गौदारा, श्री डी.के. यादव एवं अरावली वेटनरी काॅलेज जयपुर से इन्टरशीप ट्रेनिंग पर आये द्वितीय बेच के 10 विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के समन्वयक डाॅ. एल.आर. गुर्जर, प्रभारी, टी.ओ.टी. एवं एस.एस. थे।



BBLC BBRC