CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backमरू क्षेत्रीय परिसर,बीकानेर ने मनाया 49 वां स्थापना दिवस




केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, मरू क्षेत्रीय परिसर, बीकानेर ने अपना 49 वां स्थापना दिवस 07 अप्रैल 2022 को हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर कृषक वैज्ञानिक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 300 भेड़ पालकों एवं अतिथियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. आर पी सिंह, कुलपति, स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय ने की। प्रो. वी के सिंह, कुलपति, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम के दौरान प्ब्।त् के बीकानेर में स्थित सभी संस्थानों के निदेशक भी उपस्थित रहे। श्रीमति मंजु नैन, ळड जिला उद्योग केन्द्र, बीकानेर ने ऊन के नवाचार के लिए स्टार्ट अप को शुरू करने में सहयोग देने का आश्वासन दिया। श्री रमेश तांबिया, क्क्डए छ।ठ।त्क् ने भेड़ पालकों के लिए उपलब्ध विभिन्न योजनाओं को बताया। डाॅ अरूण कुमार तोमर, निदेशक, ब्ैॅत्प् ने संस्थान में चल रही परियोजनाओं की सराहना की तथा संस्थान के स्थापना दिवस की बधाई दी। डाॅ तोमर ने किसानों को संस्थान की नई तकनीको को अपना कर वैज्ञानिक तरीके से भेड़ पालन करने के लिए प्रेरित किया। डाॅ एच के नरूला, प्रभागाध्यक्ष ने संस्थान में चल रही सभी परियोजनाओं तथा संस्थान की प्रगति के बारे में मंच तथा भेड़ पालकों को सविस्तार समझाया। कार्यक्रम के दौरान पल्लु क्षेत्र के आये भेड़ - बकरी पालको को संस्थान द्वारा चलाई जा रही ैब्ैच् परियोजना के अन्तर्गत सिरोही नस्ल के बकरे- बकरियां तथा मारवाडी़ भेडों़ का वितरण किया। सगोंष्ठी में प्ब्।त् संस्थानों, कृषि एवं पशु विश्वविद्यालय और छळव् ने प्रर्दशनी भी लगाई। डाॅ निर्मला सैनी, प्रधान वैज्ञानिक ने मंच का संचालन किया। धन्यवाद प्रस्ताव डाॅ आशीष चोपडा़, वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा किया गया।

 


BBLC BBRC