CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Back वैज्ञानिक विधि द्वारा भेड़ बकरी एवं खरगोश पालन‘‘ उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन समारोह



 केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में कृषि विपणन अभ्द्वन परियोजना ;।ठप्ब्द्ध के अन्तर्गत ‘‘उद्यमिता विकास कार्यक्रम वैज्ञानिक विधि द्वारा भेड़ बकरी एवं खरगोश पालन‘‘ उद्यमिता विकास कार्यक्रम में उद्यमियों/किसानों की आवश्यकता के लिए एक सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 14 से 19 फरवरी, 2022 तक आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह दिनांक 19.02.2022 को  किया गया।  इस अवसर पर संस्थान निदेशक डाॅ0 अरूण कुमार तोमर ने मुख्य अतिथि डाॅ. विक्रम सिंह, वैज्ञानिक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद- बौद्विक सम्पदा एवं प्रौद्योगिकी प्रबंधन ईकाई, नई दिल्ली, का स्वागत किया। साथ ही इस अवसर पर आॅनलाईन वेबीनार के माध्यम से जुडे विभिन्न सफल उद्यमियों ने निदेशक महोदय, मुख्य अतिथि एवं प्रतिभागियों आदि के साथ उद्यमिता विकास पर चर्चा की एवं वक्Ÿाव्य दिया। संस्थान निदेशक डाॅ0 अरूण कुमार तोमर ने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के दौरान अपने-अपने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष अनुभवों के बारें में जानकारी प्राप्त की एवं प्रशिक्षण का मुल्यांकन किया साथ ही अवगत कराया कि वर्तमान पारिस्थितियों में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये भेड़, बकरी व खरगोश पालन से कम निवेश में विभिन्न प्रकार के उद्योग स्थापित कर अधिक आय प्राप्त की जा सकती है। मुख्य अतिथि डाॅ. विक्रम सिंह ने वैज्ञानिक विधि द्वारा भेड,़ बकरी एवं खरगोश पालन पर उद्यमिता विकास को बढावा देने पर जोर दिया तथा वेबीनार के माध्यम से जुडे़ एवं उपस्थित उद्यमियों से एक अच्छें उद्यमी बनने तथा रोजगार के अवसर बढ़ानें के लिए किस प्रकार कार्य करें आदि की जानकारी दिलवायी। समापन समारोह के अन्त में सभी 14 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये गयें। इस कार्यक्रम के अवसर पर डाॅ. एफ. ए. खान, डाॅ. एस. सी. शर्मा, डाॅ. अजय कुमार, डाॅ. अरविन्द सोनी एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम के समापन पर प्रशिक्षण समन्वयक डाॅ. विनोद कदम द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।



BBLC BBRC