CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backमाईग्रेटरी (प्रवासी) भेड़ पालकों से चर्चा एवं भेड़ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।



 संस्थान के टी.ओ.टी. प्रोजेक्ट के तहत् माईग्रेटरी (प्रवासी) भेड़ पालकों से चर्चा एवं उनकी भेड़ों के स्वास्थ्य की जांच हेतु आज दिनांक 22.02.2022 को ग्राम लावा एवं पिपलू में भेड़ स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम रखा गया। जिसमें पाली जिले के 100 माईग्रेटरी (प्रवासी) भेड़ पालकों से चर्चा की एवं उनकी 10,000 भेड़ों की स्वास्थ्य की जांच की गई एवं बीमार भेड़ों का उपचार किया गया। स्वास्थ्य शिविर में संस्थान के निदेशक डाॅ, अरूण कुमार तोमर एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजक टीम डाॅ. एस.आर. शर्मा, डाॅ. एस.एस. डांगी, डाॅ. दुष्यन्त कुमार शर्मा, डाॅ. रणजीत सिंह गौदारा एवं श्री डी.के. यादव ने भाग लिया। शिविर में संस्थान के निदेशक महोदय ने पशुपालकों से चर्चा कर माईग्रसन के दौरान आने वाली समस्याओं पर चर्चा की साथ ही भेड़पालकों से आग्रह किया कि वे संस्थान से जुड़कर उन्नत भेड़ पालन के तरीके अपनायें एवं अधिक मुनाफा प्राप्त कर अपनी आजिविका सुदृढ़ करें। साथ ही भेड़पालकों के रेवड़ में उन्नत नस्ल के पशु का महत्व एवं भेड़ प्रबन्धन पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम के समन्वयक डाॅ. एल.आर. गुर्जर, प्रभारी, तकनीकी स्थानान्तरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग रहे। 



BBLC BBRC