Backअनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत पशु स्वास्थ्य शिविर एवं किसान संगोष्ठी का आयोजन
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर में अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत किसानो की आजीविका को सुद्रण करने के लिए आज दिनांक 19.12.2022 कोअंगीकृत ग्राम-सूजरपुरा में एक पशु स्वास्थ्य शिविर एवं किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।स्वास्थ्य शिविर एवं किसान संगोष्ठी में संस्थान के निदेशक डाॅ, अरूण कुमारतोमर ने सम्बोधित करते हुये कहा कि भेड़-बकरी पालन किसानों के लिए जीवन निर्वाहका एक सशक्त माध्यम है एवं रेवड़ में उन्नत नस्ल के पशु एवं प्रबन्धन पर विस्तृत रूप से जानकारी दी।साथ ही डाॅ. राघवेन्द्र सिंह ने भेड़ बकरी पालन के विभिन्न पहलुओं पर किसानो को जानकारी प्रदान की।डाॅ. एस.आर. शर्मा ने पशुस्वस्थ, टीकाकरण एवं रख रखाव के बारे में किसानो को विस्तृत जानकारी दी।संस्थान में इन्टरशीप प्रशिक्षण हेतुआयेअरावली वेटनरी काॅलेज, सीकर के 17 विद्यार्थी एवं कृषि विपणन अभ्द्धन केन्द्र (ABIC) के विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान से आये हुये 14 प्रशिक्षणार्थियों ने भी भाग लिया एवं भेड़-बकरी पालन एवं प्रबन्धन की जानकारी प्राप्त की।कार्यक्रम में संस्थान के अन्य वैज्ञानिकों ने भी वैज्ञानिक भेड़-बकरी पालन हेतु पशुपालकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।परियोजना के नोडल अधिकारी डाॅ. अजय कुमार ने किसानो को उपयोजना और इससे जुड़ने पर होने वाले फायदों के बारेमें किसानो को अवगत कराया।पशुस्वस्थ्य शिविरमें अनुसूचित जाति के लगभग 30 भेड़-बकरी पालकों ने भाग लिया जिसमे लगभग 200 भेड़-बकरियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रोगी पशुओं का उपचार किया गया।साथ ही पशुपालकों को एक-एक मिनरल मिक्चर पाउडर एवं मिनरल ब्लाक (नमक ईंट)प्रदान की गई।कार्यक्रम के समन्वयक एवं संचालन डाॅ. दुष्यन्त कुमार शर्मा ने किया तथा एम. सी. मीना, रंगलाल मीणा, डी के यादव, पिल्लू मीणा उपस्थित रहे।