CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर के उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र, गड़सा में 60वां स्थापना दिवस का शुभारंभ



      भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के अंतर्गत केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर,जिला टोंक,राजस्थान के उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र, गड़सा में दिनांक 09.02.2022 को केंद्र का 60वां स्थापना दिवस का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया ।  इस क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना वर्ष 1963 में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के गड़सा गाँव के निकट हुई | वर्तमान में यह परिसर उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र,गड़सा के नाम से जाना जाता है | इस अवसर पर केंद्र के प्राचार्य वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ ओमहरी चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों एवं आगुन्तकों का स्वागत करते हुए वर्तमान ग्रामीण अर्थव्यवस्था  में भेड़ एवं गाय पालन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वरचित श्विश्व गुरु भारत" गीत का  गान किया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  श्री सुरेन्द्र शौरी, माननीय विधायक, 24-बंजार विधानसभा क्षेत्र, जिला कुल्लू (हि०प्र०) ने किसानों की आय में सुधार के लिए बहुतकनीकी गतिविधियों व दुग्ध योजनाओं के बारे में बताते हुए केंद्र के उज्जवल भविष्य की कामना की |  कार्यक्रम के सभापति एवं अविकानगर संस्थान के  निदेशक डॉ अरुण कुमार ने इस ग्रामीण विकास में  भेड़ पालन की संभावनाओं के साथ अन्य पशु पालन तथा खेतीबाड़ी की तकनीकों एवं गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर सम्माननीय अतिथि डॉ आर्तबंधू साहू, निदेशक,भा0कृ0अनु0प0.राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर (राजस्थान) ने पशुपालन एवं कृषि में  महिलाओं की भागीदारी की सराहना की । सम्माननीय अतिथि डॉ चंद्र प्रकाश, भा0कृ0अनु0प0.भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, कटराई, जिला कुल्लू (हि०प्र०) ने केंद्र द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की । सम्माननीय अतिथि डॉ कुमार चंद शर्मा,कार्यक्रम समन्वयक, चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र, बजौरा, जिला कुल्लू (हि०प्र०) ने किसानों को दिये जाने वाले प्रशिक्षणों एवं योजनाओं के बारे में बताया | सम्माननीय अतिथि इंजिनियर आर. के. सिंह, गोविन्द बल्लभ  पंत ष्राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, मौहल, जिला कुल्लू (हि०प्र०)  ने पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व पर प्रकाश डाला |  भारतीय स्टेट बैंक, शाखा अखाड़ा बाजार, कुल्लू के मुख्य प्रबंधक ने अपने साथियों सहित कार्यक्रम में  भाग लिया |  इस कार्यकम में अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत "उन्नत भेड़ एवं खरगोश पालन" पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (07.02.2022 से 09.02.2022) का समापन  किया गया जिसमें 30 प्रशिक्षणर्थियों को 30 यूटिलिटी किट (एक किल्टा, एक दराट, एक छाता एवं एक जोडी दस्ताने ) और जर्मन अंगोरा खरगोश पालन को बढ़ावा देने के लिए दो प्रशिक्षणार्थियों  को दो यूनिट (6 नर 4 मादा) जर्मन अंगोरा खरगोश वितरित किए गए । इस अवसर पर  केंद्र पर उत्तम कार्य कर रहे वैज्ञानिक डॉ अब्दुल रहीम, वरिष्ठ तकनीशियन श्री बेली राम एवं श्री हरिकृष्ण, सहायक श्री रजत चौधरी, कुशल सहायक कर्मचारी श्री सुभाष चंद एवं श्रीमती किरना देवी को प्रमाण पत्र, शॉल एवं टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया  | कार्यक्रम का संचालन केंद्र के अध्यक्ष डॉ ओमहरी चतुर्वेदी द्वारा किया गया | कार्यक्रम के अंत में डॉ अब्दुल रहीम, वैज्ञानिक ने सभी अतिथियों एवं आगुन्तकों  का धन्यवाद ज्ञापित किया | इस कार्यक्रम में 31 महिला किसान, 44 पुरुष किसानों, विशिष्ट अतिथियों, कुल्लू जिले के अनुसंधान संस्थानों के वैज्ञानिकों एवं कुल्लू-मंडी के गणमान्य व्यक्तियों सहित कई लोगों ने भाग लिया । 



BBLC BBRC