CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backसंस्थान में चल रही अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत किसानों को सिरोही नस्ल की बकरी एवं बकरा वितरण कार्यक्रम का आयोजन




अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों की आजीविका को सुदृढ़ करने हेतु भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही अनुसूचित जाति उप-योजना के अन्तर्गत आज दिनांक 07 फरवरी, 2022 को सिरोही नस्ल की बकरी एवं बकरा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अनुसूचित जाति के बी.पी.एल, विधवा महिलाओं एवं विकलांग किसानों को सिरोही नस्ल की बकरी एवं बकरे की एक-एक यूनिट (2 मादा $ 1 नर) जानवर निःशुल्क वितरित किये गये।  कार्यक्रम के माध्यम से संस्थान का उद्देश्य गरीब किसानों, विधवा महिलाओं एवं विकलागं किसानों को उनकी आजिविका सुदृढ़ करना है। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक महोदय डाॅ. अरूण कुमार तोमर ने किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि राजस्थान जैसे प्रदेश में विषम परिस्थितियों में जहाँ गाय एवं भैंस पालन करना बहुत मुश्किल है वहां भेड़-बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है जिससे किसान न कि अपना जीवन यापन कर सकते हैं अपितु अपनी आजिविका सुदृढ़ कर अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि किसान भाई संस्थान द्वारा दिये जा रहे जानवरों का अच्छे से पालन करें एवं इनसे प्राप्त होने वाले जानवरों को अन्य गरीब किसानों को देकर उनकी भी आजिविका सुदृढ़ करने में मदद् करें। कार्यक्रम में संस्थान के विभागाध्यक्ष डाॅ. राघवेन्द्र सिंह, डाॅ. एस.आर. शर्मा, वैज्ञानिकगण डाॅ. रंगलाल मीणा, डाॅ. दुष्यन्त कुमार, परियोजना के नोडल अधिकारी डाॅ. अजय कुमार, परियोजना के सदस्य श्री एम.सी. मीना, श्री राजेन्द्र मच्छुपूरिया एवं अन्य सदस्य भी मौजुद रहे। कार्यक्रम के समन्वयक डाॅ. एल.आर. गुर्जर एवं डाॅ. पी.के. मलिक थे।



BBLC BBRC