CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backमरू क्षेत्रीय परिसर केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान ने मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस



 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद - केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के मरू क्षेत्रीय परिसर द्वारा दिनांक 24 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय कोटडा मेें किया गया। इस अवसर पर मरू क्षेत्रीय परिसर प्रभागाध्यक्ष डाॅ एच के नरूला ने पाठशाला में लड़कियों की संख्या लडकों की तुलना में अधिक होने पर प्रशंसा की साथ ही बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिये संकंल्प लेने को कहा क्यांेकि शिक्षा के द्वारा ही समाज में व्याप्त असमानता व भेदभाव को दूर किया जा सकता है। विधालय के प्रधानाध्यापक कन्हैयालाल राठौड़ ने बालिका दिवस मनाने के कारण व उदेश्य की जानकारी दी व बालिकाओं को हर क्षेत्र में आगे बढने व अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिये प्रेरित किया। डाॅ निर्मला सैनी ने समाज में व्यापत कुरीतियों लैंगिक असमानता व भेदभाव के बारे में बताते हुए बालिकाओं को शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य संबधी अधिकारों के बारे में अवगत कराया। पचांयत समिति सदस्य गीता देवी ने अभिभावक विशेषकर माँ से बालिकाओं की पढाई पर अन्य कार्यों की तुलना में ज्यादा महत्व व प्राथमिकता देने की अपील की। श्री शशांक जैन ने कहा कि सामाजिक असमानता व भेदभाव को दूर करने के लिए बालिकाओं को शिक्षित होना अनिवार्य है। कार्यक्रम का संचालन विधालय के अध्यापक श्री गंगासिह द्वारा किया गया। 



BBLC BBRC