Backउत्कृष्ट बीजू मेढ़ों ऐवम बकरो की नस्ल के महत्व को समझाने हेतु प्रतियोगिता का आयोजन
संस्थान द्वारा अंगीकृत गांवों एवं अन्य गांवों के भेड़-बकरी पालकों की भेड़ों एवं बकरियों में नस्ल सुधार करने एवं उन्नत नस्ल के महत्व को समझने हेतु उत्कृष्ट बीजू मेंढ़ों एवं बकरों की प्रतियोगिता करवाई जा रही है। प्रतियोगिता में आसपास के भेड़-बकरी पालकों के मालपुरा, पाटनवाडी़, खेरी नस्ल एवं सिरोही नस्ल (दो व चार दांत) के उत्कृष्ट बीजू मेंढ़ों एवं बकरों का चयन किया जायेगा एवं उक्त नस्लों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भेड़-बकरी पालकों को पुरस्कृत किया जायेगा। जिससे आसपास के भेड़-बकरी पालकों को उत्कृष्ट पशुओं को रखने की प्रेरणा मिलेगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन संस्थान में दिनांक 23 दिसम्बर, 2021 (गुरूवार) को प्रातः 08ः30 बजे से 11ः00 बजे तक किया जायेगा।