CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकृषि विज्ञान केंद्र, राजसमंद में अनुसूचित जनजाति उपयोजना के माध्यम से कृषि एवं पशुपालन के आवश्यक सामानों का वितरण ऐवम कृषक वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम



 डॉ. अरुण कुमार, निदेशक,CSWRI,अविकानगर के निर्देशन में दिनांक 14 अक्टूबर 2021 को कृषि विज्ञान केंद्र, राजसमंद में अनुसूचित जनजाति उपयोजना के माध्यम से कालीवास ग्राम पंचायत के गांवों (नाथद्वारा तहसील) में 40 आर्थिक रूप से कमजोर महिला (विधवा, बीपीएल, अंत्योदय आदि) लाभार्थियों को आजीविका के लिए दो सिरोही नस्ल की बकरी, कृषि एवं पशुपालन आवश्यक सामानों का वितरण किया गया| उन्नत नस्ल के 20 सिरोही बकरे 20 बकरी पालन महिला लाभार्थियों को वितरित किए गए | साथ में कृषक वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम में गिर्राज सरसों की वैरायटी, जीएनजी-2144 चना की वैरायटी का भी उत्तम गुणवत्ता युक्त बीज कृषि हेतु आवश्यक सामानों के साथ वितरित किया गया| निदेशक CSWRI ने टीएसपी योजना के कार्यक्रम में भेड़, बकरी एवं खरगोश पालन पर विस्तृत जानकारी आदिवासी लाभार्थियों को दी| साथ में विधवा महिलाओं के स्कूल के बच्चों (40) के लिए प्रोत्साहन के रूप में बैग  का वितरण किया गया| साथ में बालिका दिवस के रूप में 23 आदिवासी क्षेत्र की कृषि विज्ञान की छात्राओं को कार्यक्रम के सहयोग करने के लिए भी सम्मानित किया गया| राजसमंद जिले के पहले टीएसपी कार्यक्रम को मुख्य अतिथि श्रीमती दिया कुमारी जी, लोकसभा सांसद, राजसमंद श्रीमान सुरेंद्र सिंह राठौर, एमएलए कुंभलगढ़, श्रीमती दीप्ती किरण माहेश्वरी, एमएलए राजसमंद ने भी संस्थान के कार्यक्रम की सराहना एवं किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए प्रेरित किया| कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ नरेंद्र सिंह राठौड़, महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, उदयपुर ने की| साथ में उदयपुर कृषि विश्वविद्यालय की कृषि एवं पशुपालन में किए जा रहे कार्यों की चर्चा की| साथ में ही कार्यक्रम में राजसमंद जिला प्रमुख श्रीमती रतनी देवी जाट, उप जिला प्रमुख श्रीमती सोहनी देवी गुर्जर, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक ने भी शिरकत की| संस्थान के नोडल अधिकारी टीएसपी, डॉ. जी जी सोनावाने,डॉ पी सी रेगर, प्रभारी KVK राजसमन्द एवं अन्य KVK सदस्यों, डॉ. अमर सिंह मीणा, डॉ. रंगलाल मीणा, श्री रतन लाल बेरवा, श्री राम खिलाड़ी मीणा एवं श्री पिल्लू मीणा ने भी कार्यक्रम के आयोजन एवं संचालन में मदद की|



BBLC BBRC