|
|
|
|
|
|
|
Backभा.कृ.अ.प.-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, मरू क्षेत्रीय परिसर, बीकानेर द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत किसानों की आय बढोतरी में पशुओं का वैज्ञानिक तरीके से स्वास्थ्य प्रबंधन का महत्व‘‘ विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
भा.कृ.अ.प.-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, मरू क्षेत्रीय परिसर, बीकानेर द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत अनुसूचित जति समुदाय के बी.पी.एल संवर्ग के किसानों को प्रौधोगिकी एवं तकनीक के माध्यम से अनुसूचित जाति समुदाय की आजीविका सुरक्षा और आय में वृद्धि हेतु ‘‘ किसानों की आय बढोतरी में पशुओं का वैज्ञानिक तरीके से स्वास्थ्य प्रबंधन का महत्व‘‘ विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 4-6 मार्च, 2021 को ग्राम पल्लू जिला हनुमानगढ में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के निदेशक डॉ.एच.के.नरूला तथा समन्वयक डॉ.चन्दन प्रकाश, सहसमन्वयक डॉ.आशीष चौपडा एवं डॉ अशोक कुमार थे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन श्री केशुराम, सरपंच, नैयासर एवं श्री ब्रद्रीनाथ,वरिष्ठ पशुसहायक, पल्लू की उपस्थिति एवं डॉ. एच. के नरूला प्रभागाध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देशय किसानों कों पशुपालन के बारे में वैज्ञानिक तकनीक एवं विधियों से अवगत कराना था जिससे पशुओं की उत्पादकता में वृद्धि हो तथा पशुओं को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके जिससे किसानों की आजीविका को सुरक्षित रखा जा सके। इस प्रशिक्षण के दौरान धाँधूसर एवं पल्लू के कुल 50 किसानो ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डॉ. चन्दन प्रकाश ने किसानों को पशुओं में होने वाली संक्रामक बीमारियों के निदान एवं उनसे बचाव के बारे में जानकारी दी, वहीं डॉ अशोक कुमार ने पशुओं में होने वाली प्रजनन संबधित समस्याओं का व्यावहारिक निदान बताया। इसके अलावा पशुओं के उचित स्वास्थ्य एवं पुनरूत्पादन प्रबंधन द्वारा अधिक लाभ लेने के बारे में जानकारी दी। डॉ. एच.के नरूला एवं डॉ आशीष चौपडा ने पशु उत्पादन में पशु नस्लों के महत्त्व को रेखांकित करते हुए उन्नत नस्ल के पशु पालने पर जोर दिया,वही डॉ निर्मला सैनी ने पशुओं के उचित पोषण प्रदान करने के लिए घरेलु एवं व्यावहारिक सुझाव दिए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन डॉ निर्मला सैनी की अध्यक्षता में सम्पन हुआ, जिसमें उन्होने किसानों को पशुओं के पोषण संबधी जानकारी देने के साथ- साथ अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की आवश्यकता को रेखांकित किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन में सभी प्रशिक्षणार्थीयों को फीडिंग ट्रफ/ नैपसैक स्प्रेयर, पानी का टब, छाता, बैग, फोल्डर जैसे दैनिक उपयोगी वस्तुएँ वितरित की गयी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन में श्री मदन लाल, तकनीकी अधिकारी मरू क्षेत्रीय परिसर, बीकानेर, श्री केशुराम, सरपंच, नैयासर एवं श्री अजय कुमार बेनीवाल, पशुधन सहायक का सहयोग भी प्रशंसनीय रहा।
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|