Backउत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र गड़सा द्वारा अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत “भेड़ एवं खरगोश पालन” पर प्रशिक्षित पशु पालकों को चिकित्सा औषधि किट का वितरण
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के अंतर्गत केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र गड़सा द्वारा आज दिनाँक 01.04.2021 अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत “भेड़ एवं खरगोश पालन” पर प्रशिक्षित गड़सा घाटी के गाँव नीणु, खोड़ाआगे एवं धारा के कुल 13 जर्मन अंगोरा खरगोश पालकों को जर्मन अंगोरा खरगोश पालन को बढ़ावा देने तथा उनके सामाजिक आर्थिक स्तर को सुदृढ़ करने हेतु प्रत्येक खरगोश पालक को 100किलोग्राम गोलीय खरगोश आहार एवं 1 पशु चिकित्सा औषधि किट (Veterinary medicine kit)का वितरण किया गया I इस अवसर पर केंद्र के अध्यक्ष डॉ. ओमहरी चतुर्वेदी ने उक्त खरगोश पालकों को खरगोशों के समुचित पोषण एवं पालन के बारे में उन्नत तकनीकों की जानकारी दी । इस अवसर पर केंद्र के सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी श्री मनोज कुमार शर्मा एवं वरिष्ठ तकनीशियन श्री बेलीराम भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में 8 महिला एवं 5 पुरुष कृषकों ने भाग लिया।