Backकेन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर द्वारा दिनांक 22.03.2021 को ’’विश्व जल दिवस एवं किसान संगोष्ठी’’ का आयोजन
केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर द्वारा दिनांक 22.03.2021 को ’’विश्व जल दिवस एवं किसान संगोष्ठी’’ का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के लगभग 60 से अधिक किसानों एवं संस्थान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर ने जल की आवश्यकता एवं जल संरक्षण पर प्रकाश डाला एवं बताया कि जल जीवन के लिये कितना आवश्यक है। जल दिवस पर विभिन्न अधिकारियों ने भी जल संरक्षण पर अपने-अपने विचार रखे। डॉ. राघवेन्द्र सिंह, प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. एस.सी. शर्मा, प्रधान वैज्ञानिक एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री सुरेश कुमार ने भी व्याख्यान दिया। विश्व जल दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री लक्ष्मण सिंह, सचिव, ग्राम विकास नवयुवक मंडल, लापोड़िया ने भी जल के महत्व एवं जल संरक्षण के तरीकों पर प्रकाश डाला एवं उनकी चलचित्र फिल्म का भी कार्यक्रम में प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विश्व जल दिवस पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता राजकीय विद्यालय एवं केन्द्रीय विद्यालय, अविकानगर के लगभग 55 बच्चों ने भाग लिया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन डॉ. एल.आर. गुर्जर, प्रभारी, तकनीकी स्थानान्तरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद प्रस्ताव श्री अमनदीप पुनिया के द्वारा किया गया।