Backकृषि विज्ञान केन्द्र, गुड़ामलानी, बाड़मेर-II में आयोजित कृषि विज्ञान मेले में संस्थान की प्रदर्शनी रही प्रथम।
भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, गुड़ामलानी, बाड़मेर-II में कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर एवं राष्ट्रीय कृषि आर्थिक नीति अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कृषि विज्ञान मेले में संस्थान द्वारा विकसित तकनिकियों की प्रदर्शनी लगाई गई। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय श्री कैलाश चौधरी, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार के द्वारा किया गया। संस्थान की प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान संस्थान निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर ने मुख्य अतिथि महोदय को संस्थान द्वारा विकसित उन्नत तकनीकों से अवगत कराया साथ ही संस्थान में चल रही अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत् मारवाड़ी नस्ल के 20 मेंढ़े नस्ल सुधार हेतु किसानों को वितरित किये गये। उक्त मेले में लगाई गई संस्थान प्रदर्शनी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मेले में आये लगभग 1000 किसानों ने संस्थान प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं संस्थान की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उक्त मेले में देश के विभिन्न संस्थानों एवं कृषि विज्ञान केंन्द्रो इत्यादि की लगभग 40 प्रदर्शनियाँ लगाई गई। संस्थान की प्रदर्शनी डॉ. एल.आर. गुर्जर, डॉ. एच. के नरुला, डॉ. आशीष चौपडा एवं श्री पिल्लू मीना के द्वारा लगाई गई।