Backउन्नत भेड़-बकरी एवं खरगोश पालन विषय पर पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम
तकनीकी स्थानान्तरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा उन्नत भेड़-बकरी एवं खरगोश पालन विषय पर पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 16 से 20 फरवरी, 2021 के मध्य संस्थान में आयोजित किया गया, जिसमें चित्तौड़गढ़ जिले के 24 किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषकों को भेड़-बकरी एवं खरगोश पालन से सम्बन्धित संस्थान की उन्नत तकनीकों जैसे प्रजनन, स्वास्थ्य, पशु पोषण, अधिक उत्पादन हेतु कृत्रिम गर्भाधान, ऊन एवं ऊन के उत्पादों की नवीन तकनीकियों की जानकारी प्रदान कर किसानों के ज्ञान एवं कौशन में वृद्धि करना है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को भेड़-बकरी एवं खरगोश पालन की उन्नत तकनीकियों की जानकारी संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा व्याख्यान एवं प्रायोगिकी द्वारा प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में संस्थान के निदेशक डाॅ. अरूण कुमार तोमर ने किसानों को उन्नत नस्ल के जानवरों के महत्व के बारे में बताया एवं पालने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने कहा की भेड़ बकरी अकाल की स्थितियों में भी किसान के लिए जीवन निर्वाह का एक सशक्त माध्यम है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम परियोजना निदेशक, आत्मा, चित्तौड़गढ़ द्वारा प्रायोजित था। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन तकनीकी स्थानान्तरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के प्रभारी, डाॅ. एल.आर. गुर्जर की देखरेख में सम्पन्न हुआ।