CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backउत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र, गड़सा में दिनांक 09-02-2021 को केंद्र के 59वे स्थापना दिवस का आयोजन



 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भा0कृ0अनु0प0) नई दिल्ली के अंतर्गत केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर, जिला टोंक, राजस्थान के उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र, गड़सा में दिनांक 09-02-2021 को केंद्र का 59वां स्थापना दिवस का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया ।  इस क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना वर्ष 1963 में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के गड़सा गाँव के निकट हुई I वर्तमान में यह परिसर उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र (North Temperate Regional Station) गड़सा  के नाम से जाना जाता है I इस शुभ अवसर पर प्रदर्शनी केंद्र का उदघाटन मुख्य अतिथि  श्री सुरेश चंदेल, सदस्य भा0कृ0अनु0प0 शासकीय निकाय एवं केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के  निदेशक डॉ. अरुण कुमार द्वारा किया गया I इस अवसर पर केंद्र के प्राचार्य वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. ओमहरी चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों एवं आगुन्तकों का स्वागत करते हुए वर्तमान ग्रामीण अर्थव्यवस्था  में भेड़ एवं गाय पालन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भेड़ गीत का गान किया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  श्री सुरेश चंदेल, सदस्य भा0कृ0अनु0प0 शासकीय निकाय ने किसानों की आय में सुधार के लिए बहुतकनीकी गतिविधियों व दुग्ध योजनाओं के बारे में बताते हुए केंद्र के उज्जवल भविष्य की कामना की I  कार्यक्रम के सभापति एवं अविकानगर संस्थान के  निदेशक डॉ. अरुण कुमार ने इस ग्रामीण विकास में  भेड़ पालन की संभावनाओं के साथ अन्य पशु पालन तथा खेतीबाड़ी की तकनीकों एवं गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. एच. के. नरूला, अध्यक्ष एवं प्राचार्य वैज्ञानिक (पशु आनुवशिकी एवं प्रजनन), मरु क्षेत्रीय परिसर, (भा0कृ0अनु0प0-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान) ने पशुपालन एवं कृषि में  महिलाओं की भागीदारी की सराहना की । विशिष्ट अतिथि श्री सी. एल. मीणा, सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी, भा.कृ.अनु.प.-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर ने केंद्र द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की । विशिष्ट अतिथि डॉ. कुमार चंद शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक, चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र, बजौरा, जिला कुल्लू (हि०प्र०) ने किसानों को दिये जाने वाले प्रशिक्षणों एवं योजनाओं के बारे में बताया I इस कार्यक्रम में डॉ. ओम पाल, ट्विन मल्टीफ्लोरा प्राइवेट लिमिटेड, सेऊबाग, कुल्लू भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन केंद्र के अध्यक्ष डॉ. ओमहरी चतुर्वेदी द्वारा किया गया I कार्यक्रम के अंत में श्री मनीष बडोला, सहायक प्रशासनिक अधिकारी  ने सभी अतिथियों एवं आगुन्तकों  का धन्यवाद ज्ञापित किया I



BBLC BBRC