CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backभारतीय कृषि अनुसंधान परिषद -केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, मरु क्षेत्रीय परिसर, बीकानेर में सरकारी कार्यालयों में हिन्दी की उपयोगिता एवं प्रासंगिकता



भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद -केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, मरु क्षेत्रीय परिसर, बीकानेर में दिनांक 25-01-2021 को सरकारी कार्यालयों में हिन्दी की उपयोगिता एवं प्रासंगिकताविषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें भा.कृ. अनु. प.-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान संस्थान, बीकानेर के निदेशक ड़ॉ. आर्तबंधु साहू ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की तथा राजकीय डुँगर महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के आचार्य डॉ. ब्रजरतन जोशी ने हिन्दी विषय के विशेषज्ञ के रुप में भाग लिया। मुख्य अतिथि ड़ॉ. आर्तबंधु साहू ने रिसर्च जनरल में शोध परिणामों के प्रकाशन में अग्रेंजी भाषा के समानांनतर, हिन्दी भाषा के उपयोग को बढावा देने की आवष्यकता को रेखांकित किया। हिन्दी कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे डॉ. ब्रजरतन जोशी ने हिन्दी भाषा को वैज्ञानिकों एवं पशुपालको के मध्य एक सम्पर्क भाषा के रुप में स्थापित करने पर जोर दिया तथा वैज्ञानिक प्रकाशनों में हिन्दी के सहज एवं सरल स्वरुप को अपनाने का सुझाव दिया। इसके साथ ही मरु क्षेत्रीय परिसर, के प्रभागाध्यक्ष डा़ एच.के. नरुला ने विभाग द्वारा हिन्दी में किए जा रहे कार्यो एवं गतिविधियों के बारें में सभी को अवगत कराया, जिस पर मुख्य अतिथि महोदय ड़ॉ. आर्तबंधु साहू ने संतोष व्यक्त किया। इसके अलावा हिन्दी अधिकारी डॉ. चन्दन प्रकाश ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो से हिन्दी भाषा को अपने व्यक्तित्व के भाग के रुप में अपनाने का अनुरोध किया । इसके अलावा उन्होने मुख्य अतिथि डॉ. आर्तबंधु साहू, विशिष्ट अतिथि डॉ. ब्रजरतन जोशी, का हिन्दी कार्यशाला में पधारने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही उन्होने हिन्दी कार्यशाला के सफलतापूर्वक आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रभागाध्यक्ष डा़ एच.के. नरुला एवं सभी वैज्ञानिकों, तकनीकी अधिकारियों एवं समस्त कर्मचारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।



BBLC BBRC