|
|
|
|
|
|
|
Backसंस्थान दवारा भेड़ एवं बकरी पालकों के लिये पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
केंद्रीय भेड एवं उन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर के तकनीकी स्थानांतरण विभाग द्वारा दिनांक 27 सितम्बर 2013 को ग्राम इन्दोली में एक पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य तकनीकी स्थानांतरण र्कायक्रम के अंर्तगत गाँव की भेड एवं बकरियों की प्राथमिक जांच करके उनका उपचार करना था। शिविर में 11 भेड एवं बकरी पालको ने अपनी 333 भेड-बकरियों के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया। शिविर में मुख्यतः खुरों में घाव, दस्त लगना, नाक से खून बहना, कमजोरी, मिटटी का चाटना इत्यादि बिमारियों के लिए कुल 108 भेड-बकरियों का इलाज पशुपालकों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित कर किया गया। संस्थान की ओर से शिविर में घाग लेने वालों में डॉ, सी.पी. स्वर्णकार, डॉ. राजकुमार, श्री अब्दुल रशीद एवं श्री रतन लाल बैरवा थे।
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|