Backविश्व मृदा दिवस के उपलक्ष पर दिनांक 07.12.2020 को ग्राम सोड़ा में किसान संगोष्ठी एवं पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
विश्व मृदा दिवस के उपलक्ष पर दिनांक 07 दिसम्बर, 2020 को फार्मर फस्र्ट परियोजना के अन्तर्गत ग्राम सोड़ा में प्रातः 08:00 बजे से किसान संगोष्ठी एवं पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 50 किसानों एवं पशुपालकों ने भाग लिया। संगोष्ठी के दौरान संस्थान निदेशक डा. अरूण कुमार तोमर ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। चर्चा के दौरान निदेशक महोदय ने किसानो को मृदा जैव विविधता का महत्व, इस पर रसायनों के उपयोग का विपरित प्रभाव एवं मृदा जैव विविधता को संरक्षित करने के उपायों के बारे में बताया। साथ ही भेड़ों के रखरखाव एवं स्वास्थ्य प्रबन्धन के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से बताया तथा उन्नत नस्ल के मेंढ़े को रेवड़ में रखने पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान भेड़ पालकों ने अपनी समस्याओं को भी बताया जिनका संस्थान के वैज्ञानिकों ने समाधान किया। संस्थान के पशु पोषण विभागाध्यक्ष, डा. ऐ. साहू ने भी किसानों को जैव उर्वरकों का कृषि में उपयोग एवं कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में डा. अनिल परतानी, नोडल आफिसर, पशु पालन विभाग, मालपुरा ने राजस्थान सरकार द्वारा पशुपालकों हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से पशुपालकों को अवगत करवाया साथ ही पशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण के महत्व के बारे में जानकारी दी। पशु स्वास्थ्य शिविर के दौरान संस्थान के वैज्ञानिकों एवं पशु सहायकों ने 250 संक्रमित एवं बीमार भेड़ों का वांछित इलाज किया। साथ ही 5 किसानों के खेत से जाँच हेतु मिट्टी के सेम्पल लिये गये। संस्थान में पाँच दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये हुये अरावली वेटनरी कालेज, सीकर के 29 छात्र-छात्राओं ने भी कार्याक्रम में भाग लिया एवं किसानों/पशुपालकों से रूबरू हुये। कार्यक्रम के अन्त में निदेशक महोदय द्वारा सभी पशु पालकों को मिनरल मिक्चर के पेकेट निःशुल्क वितरीत किये।