CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backभारत के संविधान को अंगीकार करने की 70वीं वर्षगाठ 26 नवंबर 2020 को आयोजित कार्यक्रम की रिपोर्ट



दिनांक 26 नवंबर 2020 को भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये  निम्नलिखित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया:-

1.इस अवसर पर संविधान दिवस एवं संविधान प्रस्तावना के प्रदर्शन बैनर संस्थान के मुख्य द्वार एवं सभागार में लगाये गये।

2.भारत के संविधान के सम्बंध में एक प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 25.11.2020 को किया गया।

3. महामहिम राष्ट्रपति द्वारा संविधान उद्देशिका के पठन के साथ ही समस्त स्टाफ द्वारा पठन किया गया।

4.अतिथि वक्ता प्रो0 राकेश सामरिया द्वारा संवैधानिक मूल्यों एवं मौलिक सिद्धांत पर व्याख्यान देते हुए संविधान निर्माण की प्रक्रिया, संविधान निर्माताओं का योगदान एवं भूमिका पर प्रकाश डाला तथा संविधान की महता एवं प्रासंगिता के बारे में विस्तार से अवगत कराया। साथ ही डा राघवेन्द्र सिंह अध्यक्ष, पशु शरीर क्रिया एवं जीव रसायन विभाग, डा आर्तबन्धु साहू अध्यक्ष, पशु पोषण विभाग एवं श्री सुरेश कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी,द्वारा भी भारत के संविधान पर अपना वक्तव्य दिया गया। संस्थान के निदेशक डा अरूण कुमार द्वारा अध्यक्षीय भाषण में संवैधानिक मूल्यों का सम्मान करते हुये अपनी कर्तव्य-परायणता का बोध कराया तथा आह्वान किया कि राष्ट्र निर्माण में सभी अपनी-अपनी क्षमताओं के आधार पर कर्तव्यों का पालन करते हुए समग्र विकास में भागीदार बने।



BBLC BBRC