|
|
|
|
|
|
|
Backकेन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर द्वारा सनसोर्स एनर्जी, नोएड़ा की सहयोगी कंपनी ज्योतिकिरण एनर्जी के साथ सौर ऊर्जा खरीद का करार
केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर द्वारा सनसोर्स एनर्जी, नोएड़ा की सहयोगी कंपनी ज्योतिकिरण एनर्जी के साथ सौर ऊर्जा खरीद का करार किया गया।
केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान ने नवीनीकरण ऊर्जा के महत्व को देखते हुये संस्थान में 236.85 किलोवाट क्षमता का सोलर पी वी प्रोजेक्ट स्थापित करने हेतु सनसोर्स एनर्जी, नोएड़ा के साथ दिनांक 20 नवम्बर 2020 को सोलर पावर खरीद करार किया। करार पर संस्थान की ओर से निदेशक डा. अरूण कुमार तोमर एवं सनसोर्स एनर्जी के उपाध्यक्ष श्री रणधीर बोरा ने हस्ताक्षर किया।
संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री सुरेश कुमार ने बताया कि ग्रिड कनेक्टेड रूफटाप सौर सिस्टम के द्वारा संस्थान को सस्ती विद्युत उपलब्ध हो सकेगी तथा संस्थान के छः भवनों में सौर पैनल स्थापित किये जायेंगे। उक्त करार के तहत मै. सनसोर्स एनर्जी, नोएड़ा द्वारा रेस्को/पावर खरीद करार के तहत् संस्थान द्वारा 25 वर्ष तक नियत दर रू. 3.25 प्रति यूनिट की दर से विद्युत खरीद की जायेगी। संस्थान में विगत काफी समय से लम्बित मामला आखिर में समाधान की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|