CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backभाकृअनुप- केन्दीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर और भाकृअनुप-राष्ट्रीय प्राकृतिक रेशा अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (निनफेट) कोलकाता के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू)



 परस्पर अनुसंधान हितों को बढ़ावा तथा प्रोत्साहन देने के लिए दिनांक 21.11.2020 को भाकृअनुप- केन्दीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर और भाकृअनुप-राष्ट्रीय प्राकृतिक रेशा अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (निनफेट) कोलकाता द्वारा एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये ह। इस एमओयू पर केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर के निदेशक डा. अरूण कुमार एवं निनफेट, कोलकता के निदेशक, डा. डी.बी. शाक्यवार ने हस्ताक्षर किये। समझौते के तहत ऊन और जूट सहित अन्य प्राकृतिक फाइबर से सम्बन्धित संयुक्त अनुसंधान और विकास गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। यह समझौता दो संस्थानों के बीच प्रयोगशाला सुविधाओं, उपलब्ध अनुसंधान बुनियादी ढांचे और ज्ञान के पारस्परिक आदान-प्रदान को साझा करने की सुविधा प्रदान करता है। इस अवसर पर डा. ए.साहू, विभागाध्यक्ष, पशु पोषण प्रभाग, डा. सी.पी. स्वर्णकार, वैज्ञानिक (एसजी) एवं डा. विनोद कदम, वैज्ञानिक भी उपस्थित थे।



BBLC BBRC