CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backमरू क्षेत्रीय परिसर, बीकानेर में हिन्दी सप्ताह का समापान



मरू क्षेत्रीय परिसर, बीकानेर में हिन्दी सप्ताह का समापान समारोह दिनांक 23.09.2013 को आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री जनार्दन शर्मा, महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर ने संबोधित करते हुए कहा कि यह विडम्बना है कि जहा विश्व के सभी विकसित देश अपनी मातृभाषा को बहुत महत्व देते है वहीं सामाजिक तौर पर अपने ही देश में हमारी मातृभाषा हिन्दी को दूसरा दर्जा देते है। इस वस्तुसिथति को बदलने की आवश्यकता है एवं हिन्दी भाषा को भविष्य में शिखर लक्ष्य तक पहुचाने के लिये हमें इन रूढिवादी मानसिकता को छोड़ने की जरूरत है। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि डा. सतीश कुमार शर्मा, निदेशक, के.शु.बा.सं, बीकानेर ने कहा कि आज के परिवर्तनशील युग में कविता समाज के परिवर्तनशील मुददों एवं सामाजिक कुरीतियों को हटाने का एक सक्षम माध्यम है। अगर हम हिन्दी को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना ले तो हर दिन हिन्दी दिवस के समान होगा। इस अवसर पर स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता के निर्णायक डा. बृजरतन जोशी, व्याख्याता, डूंगर कालेज ने संस्थान के सदस्यों की हिन्दी के प्रति समर्पण एवं विभिन्न गतिविधियों की भूरी भूरी सराहना की तथा बताया कि कविता के सर्जन में नवीन शब्दों का प्रयोग होना चाहिए। डा. ए.के. पटेल, प्रभागाध्यक्ष ने परिसर किसानों से जुड़ा होने से यहां अधिकतर शोध व अन्य गतिविधिया सरल हिन्दी भाषा में प्रकाशित होने एवं संस्थान का वार्षिक प्रतिवेदन द्विभाषीय प्रकाशित होने की जानकारी दी। उन्होने अतिथियों को संस्थान के स्मृति चिà भेंट कर उनका अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि ने हिन्दी सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। अंत में डा. आर.के. सावल द्वारा अतिथियों के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह समप्पन हुआ।
 
 
 
 


BBLC BBRC