CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केन्द्र गड़सा में आयोजित हिन्दी पखवाड़ा का समापन समारोह



 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के अन्तर्गत केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केन्द्र गड़सा द्वारा दिनांक 14-09-2020 से 28-09-2020 तक आयोजित हिन्दी पखवाड़ा का समापन समारोह माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि इन्जी आर0 के0 सिंह, केंद्र प्रमुख हिमाचल क्षेत्रीय केंद्र,गोविंद बल्लभ पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान,   मौहल-कुल्लू (हि0प्र0) ने सम्बोधित करते हुये कहा कि राजभाषा हिन्दी देष का गौरव है । उन्होंने इसके अधिकाधिक प्रयोग पर बल दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केन्द्र के अध्यक्ष एवं प्राचार्य वैज्ञानिक डा0 ओममहरी चतुर्वेदी ने कहा कि हमारी पहचान हमारे देश एवं भाषा से की जाती है । उन्होंने  हिन्दी पखवाड़े के  दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे प्रशासनिक शब्दावली, श्रुतिलेख, निबन्ध लेखन, प्रश्न मंच इत्यादि के बारे में जानकारी दी । प्रशासनिक एवं तकनीकी शब्दावली में श्री मनोज कुमार शर्मा ने प्रथम,श्री बेली राम ने द्वितीय एवं श्री हरी कृष्ण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । श्रुतिलेख प्रतियोगिता में श्री रजत चैधरी ने प्रथम,श्री मनीष बडोला ने द्वितीय एवं श्री हरी कृष्ण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । निबंध प्रतियोगिता में श्री रजत चैधरी ने प्रथम,श्री मनीष बडोला ने द्वितीय एवं श्री मूल चन्द ने तृतीय स्थान हासिल किया । प्रश्न मंच प्रतियोगिता में श्री मनोज कुमार शर्मा ने प्रथम,डॉ रजनी चैधरी ने द्वितीय एवं श्री बेली राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । अनुबन्ध पर लगे कर्मचारियों की प्रशासनिक एवं तकनीकी शब्दावली प्रतियोगिता में कुमारी पूजा प्रथम, श्री सोमदत द्वितीय एवं श्री अर्जुन कुमार व श्री हीरे लाल तृतीय रहे । मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया । इस कार्यक्रम का संचालन डा0 ओमहरी चतुर्वेदी ने किया तथा श्री मनीष बडोला, सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने सभी आगुन्तकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 



BBLC BBRC