CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backभेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में हिन्दी पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन 28 सितम्बर 2020 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. राघवेन्द्र सिंह ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.डी. ओझा, सेवानिवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रख्यात लेखक उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि हिन्दी एक सर्वमान्य एवं जन-जन की भाषा है। यह पूरे देश को जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस अवसर पर डॉ. डी.डी. ओझा ने कहा कि हिंदी एक वैज्ञानिक एवं समृद्ध भाषा है तथा डिजीटल युग में हिंदी का प्रचार-प्रसार वर्तमान समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक लेखन को हिंदी भाषा के माध्यम से ही जनोपयोगी बनाया जा सकता है। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री सुरेश कुमार ने हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया जिसमें अंताक्षरी, टिप्पण एवं प्रारूप लेखन, निबंध, श्रुतलेख, हिंदी शोधपत्र एवं पोस्टर प्रतियोगिता, प्रश्न मंच, आशुभाषण, स्वरचित कविता सहित कुल 10 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। श्री नवीन कुमार यादव, सहायक निदेशक (राजभाषा) ने कहा कि संस्थान के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के ’वार्षिक प्रतिवेदन 2019’ का विमोचन किया गया। डॉ. आर्तबंधु साहू, प्रभागाध्यक्ष, पशु पोषण प्रभाग एवं डॉ. अरूण कुमार तोमर, प्रभागाध्यक्ष, पशु आनुवंशिकी एवं प्रजनन प्रभाग ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन श्री नवीन कुमार यादव, सहायक निदेशक (राजभाषा) द्वारा किया गया।



BBLC BBRC