CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backऊनी प्रसंस्करण, हस्तशिल्प एवं परिधान निर्माण’’ विषय पर त्रेमासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में वस्त्र निर्माण एवं वस्त्र रसायन विभाग द्वारा दिनांक 29 जुलाई, 2020 को केन्द्रीय ऊन विकास मण्डल, जोधपुर के तत्वाधान में महिलाओं के कौशल विकास के लिए ‘‘ऊनी प्रसंस्करण, हस्तशिल्प एवं परिधान निर्माण’’ विषय पर त्रेमासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को आनलाइन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि एवं संस्थान के निदेशक डॉ0 राघवेन्द्र सिंह, विशिष्ठ अतिथि श्री के. एस. शेखावत, कार्यकारी निदेशक, केन्द्रीय ऊन विकास मण्डल, जोधपुर व सभी विभागाध्यक्ष आनलाइन जुडते हुए उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे। डॉ0 राघवेन्द्र सिंह ने संस्थान द्वारा किये गये महिला सशक्तिकरण के पूर्व कार्यों के बारें में जानकारी दी तथा महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाकर प्रशिक्षण उपरान्त स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया, उन्होनें स्वरोजगार करने के लिए यथासम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। श्री के. एस. शेखावत ने इस कठिन समय में कार्य की प्रति तत्परता के लिए संस्थान एवं विभाग की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी इस तरह के संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यो में सहयोग का आश्वासन दिया। केन्द्रीय ऊन विकास मण्डल परियोजना के नोडल अधिकारी डॉ0 दिनेश बाबू शाक्यवार ने कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के कौशल विकास के विभिन्न कार्य जैसे की प्रशिक्षण, स्वरोजगार, पशुपालन व अन्य सहायता के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण के समन्वयक डॉ0 अजय कुमार ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के सह-समन्वयक डॉ. लीलाराम गुर्जर ने मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि एवं विभागाध्यक्षों व प्रति भागियों का कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।



BBLC BBRC