Back5 जून 2020 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्थान में वृक्षारोपण
दिनांक 5 जून 2020 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पशु आनुवंशिकी एवं प्रजनन विभाग के विभिन्न भेड़ एवं बकरी सेक्टरों पर वृक्षारोपण का कार्य संस्थान के कार्यकारी निदेशक डा. राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन में आयोजित किया गया तथा 30 पौधे लगाये गये। इस अवसर पर एम एस एस पी-एस सी एस पी परियोजना के तहत भेड़ पालकों को मेंढ़ा एवं फीडिंग ट्रफ का वितरण किया गया जिसमें चांदसेन, धोली, लावा, खेड़ा तथा चैरूपुरा के अनुसूचित वर्ग के 6 किसानों को दो-दो फीडिंग ट्रफ वितरित किये गये। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. राघवेन्द्र सिंह ने पशुपालकों को वृक्षों का महत्व बताते हुये ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर डा. ए. साहू, डा. अरूण कुमार, डी.बी. शाक्यवार प्रभारी एससी-एसपी, डा. एस.आर. शर्मा, डा. आर.सी. शर्मा, डा. गणेश सोनावाने एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री सुरेश कुमार सहित अनेक वैज्ञानिक एवं अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुये सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई।