CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backसंस्थान में अनुसूचित जाति परियोजना के तहत् किसानों को भेड़, बकरी व खरगोश पालन पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण



संस्थान में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा क्रियान्वित की जा रही अनुसूचित जाति परियोजना के तहत् गत वर्ष 200 किसानों को भेड़, बकरी व खरगोश पालन पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इन किसानों को प्रशिक्षण के दौरान पानी/चारा खिलाने के टब, छाता, टार्च आदि उपलब्ध कराये गये थे। इन किसानों में सुरजपुरा-देशमी, बीड़-गनवर, बीपुर गाँव के अति गरीब विकलांग 30 अभ्यर्थियों को विशेष लाभार्थी के रूप में चिन्हित किया गया। इन 30 किसानों को 20-26 मई, 2020 के दौरान पाँच- पाँच किसानों के समूहों में प्रत्येक किसान को 3 भेड़े (2मादा व 1नर), आवास के लिये 14 फीट के स्टील की चदद्र व लोहे के खम्भे को संस्थान द्वारा वितरित किये गये। जिससे इन किसानों की जीविका को आसान बनाने में मददगार साबित हों। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. राघवेन्द्र सिंह ने किसानों को सम्बोधित करते हुये बताया कि परियोजना के अन्दर दी जा रही किसानों को सुविधाएं से इनकी आमदनी बढे़गी। जिसके परिणामस्वरूप जीवन शैली में सुधार आयेगा। वर्तमान में फैले कोराना संक्रमण के दौर में संस्थान द्वारा दी जा रही मदद किसानों को रोजगार प्रदान करने में अहम भूमिका निभायेगी। परियोजना के नोडल अधिकारी डा. डी.बी. शाक्यवार ने बताया कि संस्थान द्वारा गत वर्ष इस परियोजना के अन्तर्गत सूती कपड़े से परिधान निर्माण व ऊन से हस्तशिल्प उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था। वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु फेश मास्क बनाने का प्रशिक्षण महिलाओं को दिया जा रहा है। इस अवसर पर संस्थान के विभागाध्यक्ष एवं प्रधान वैज्ञानिक डा. अरूण कुमार, डा. ए. साहू, डा. एस. आर. शर्मा, डा. एस.सी. शर्मा, डा. ए. के. शिन्दे व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री सुरेश कुमार उपस्थित रहे। डा. आर.सी. शर्मा ने बताया कि इस दौरान किसानों को फेश मास्क भी वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन डा. पी.के. मल्लिक, डा. एल.आर. गुर्जर व श्री एम.सी. मीना द्वारा किया गया।



BBLC BBRC