CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backउत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र, गड़सा के 58वे स्थापना दिवस का आयोजन



केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर, राजस्थान के उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र, गड़सा में दिनांक 09-02-2020 को केंद्र के 58वे स्थापना दिवस का शुभारंभ द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया I इस क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना वर्ष 1963 में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के गड़सा गाँव के निकट हुई I वर्तमान में यह परिसर उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र (North Temperate Regional Station) गड़सा  के नाम से जाना जाता है I इस अवसर पर नवनिर्मित मंच का उदघाटन मुख्य अतिथि  डॉ. राघवेंद्र सिंह, निदेशक भा.कृ.अनु.प.केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर द्वारा किया गया I इस अवसर पर केंद्र के प्रधान अध्यक्ष एवं वैज्ञानिक डॉ. ओमहरी चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों एवं आगुन्तकों का स्वागत करते हुए वर्तमान ग्रामीण अर्थव्यवस्था  में गाय एवं भेड़ पालन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गाय गीत का गायन किया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  डॉ. राघवेंद्र सिंह, निदेशक भा.कृ.अनु.प.केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर, जिला टोंक, राजस्थान ने संस्थान द्वारा विकसित भेड़ पालन से संबन्धित नवीनतम तकनीकों एवं किसानोपयोगी योजनाओं के बारे में बताया I  इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. संजीव नड्डा उप-निदेशक, पशु पालन विभाग, कुल्लू  ने विभाग द्वारा किसानों के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया I विशिष्ट अतिथि इंजि. आर॰ के. सिंह,  केंद्र अध्यक्ष, गोबिन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, हिमाचल इकाई, क्षेत्रीय केंद्र, मोहल, जिला कुल्लू (हि०प्र०) ने हिमालयी पर्यावरण एवं इसके सतत विकास हेतु पर्वतीय क्षेत्रों में विद्यमान जैव विविधता को बरकरार रखने तथा पारिस्थितिकी अनुकूल पर्यावरण पर बल देते हुए प्लास्टिक मुक्त वातावरण पर बल दिया I  विशिष्ट अतिथि डॉ. कुमार चंद शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक, चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र, बजौरा, जिला कुल्लू (हि०प्र०) ने किसानों को दिये जाने वाले प्रशिक्षणों एवं योजनाओं के बारे में बताया I विशिष्ट अतिथि सुश्री सोनिका चंद्रा, जिला युवा समन्वयक, नेहरू युवा केंद्र, जिला कुल्लू (हि०प्र०) ने  समाज के युवाओं के चहुंमुखी विकास के लिए विभिन्न प्रशिक्षणों की जानकारी दी I इस अवसर पर किसान-वैज्ञानिक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें 68 किसानों ने भाग लिया I इस अवसर पर आगुन्तकों एवं किसानों के लिए भेड़ एवं खरगोश संबंधी प्रदर्शनी भी लगाई गई I प्रगतिशील किसान श्री मनमोहन गौतम, गाँव थुआरी, डाकघर गड़सा, जिला कुल्लू  एवं  श्री ठाकुर दास, गाँव व डाकघर पुजाली, बंजार (कुल्लू) ने इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किए एवं उनके द्वारा अपनाई जा रही कृषि एवं पशुपालान संबंधी लाभकारी उन्नत तकनीकों का वर्णन किया I कार्यक्रम का संचालन डॉ. ओमहरी चतुर्वेदी, अध्यक्ष, भा0कृ0अनु0प0- उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र, गड़सा एवं  श्री नवीन कुमार यादव, सहायक निदेशक (राजभाषा), भा.कृ.अनु.प.केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर द्वारा किया गया I विशिष्ट अतिथि श्री सुरेश कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, भा.कृ.अनु.प.-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर ने सभी अतिथियों एवं आगुन्तकों  का धन्यवाद ज्ञापित किया I

 

 

 

 



BBLC BBRC