CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर का 59वां स्थापना दिवस



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर का 59वां स्थापना दिवस 4 जनवरी 2020 को समारोहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान किसान-संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. (डा.) अरविंद कुमार, कुलपति रानीलक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी रहे। डा. गोपाल लाल निदेशक, राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र, अजमेर एवं डा. पी.के. राय, निदेशक, केन्द्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र, भरतपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डा. राघवेन्द्र सिंह ने की।

     इस अवसर पर संस्थान निदेशक डा. राघवेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पारपंरिक रूप से स्वागत किया तथा संस्थान की प्रगति एवं चुनौतियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया तथा विभिन्न प्रकाशनों का विमोचन किया गया।

     इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के दौरान सहयोग देने वाले किसानों को पुरस्कृत किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किये गये।

प्रो. (डा.) अरविंद कुमार ने अपने संबोधन में संस्थान द्वारा किये जा रहे अनुसंधान कार्यों की प्रशंषा की तथा उपस्थित कृषकों एवं पशुपालकों से संस्थान द्वारा दी गई जानकारी का लाभ उठाने का आहवान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन श्री सुरेश कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. लीलाराम गुर्जर, वैज्ञानिक द्वारा किया गया।

 



BBLC BBRC