CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र गड़सा द्वारा “मेरा गाँव मेरा गौरव” परियोजना के अंतर्गत किसान संगोष्ठी का आयोजन



भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के अंतर्गत केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र गड़सा द्वारा “मेरा गाँव मेरा गौरव” परियोजना के अंतर्गत दिनांक 23.11.2019 को जिला कुल्लू के दियार गाँव में एक किसान संगोष्ठी आयोजित की गई I इस अवसर पर केंद्र के अध्यक्ष डॉ० ओम हरी चतुर्वेदी ने उपस्थित कृषकों को पशुपालन एवं भेड़पालन  सम्बन्धी उन्नत तकनीकों की जानकारी देते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था में इनके महत्व को बतायाI वहीँ केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० के0एस0 राजाराविन्द्र एवं डॉ० अब्दुल रहीम, वैज्ञानिक ने भेड़ एवं खरगोश  के प्रजनन सम्बन्धी उन्नत तकनीकों की जानकारी देते हुए इनकी बीमारियों की रोकथाम और इनके प्रबंधन सहित संस्थान द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं  से अवगत करवाया I इस अवसर पर पशुओं के उचित पोषण हेतु प्रत्येक कृषक को दो किलोग्राम खनिज मिश्रण वितरित किया गया I इस एक दिवसीय किसान संगोष्ठी में दियार ग्राम पंचायत के श्री मनमोहन, श्री प्रदीप शर्मा, श्री पन्ना लाल, श्रीमती उमी देवी, श्रीमती शीला देवी, श्रीमती सरस्वती देवी सहित 90 महिला एवं पुरुष  कृषकों ने भाग लिया I 



BBLC BBRC