Backभारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् - पश्चिमी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2019 का उद्घाटन
दिनांक 14 नवम्बर, 2019 को केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के पश्चिमी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. जी.के. सिंह, कुलपति पंडित दीनदयाल पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, मथुरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. आर. के. सावल, निदेशक राष्ट्रीय ऊष्ट्र अनुसंधान केन्द्र बीकानेर, डा. विजय कुमार यादव, निदेशक भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान केन्द्र, झांसी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री गोरधन लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित थे।
परिषद गीत के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। संस्थान के निदेशक डा. राघवेन्द्र सिंह, द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का साफा पहनाकर पारंपरिक तरीके सेस्वागत किया गया। डा. अरुण कुमार आयोजन सचिव द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं की संक्षिप्त जानकारी दी गई। इसके पश्चात् खेलकूद स्मारिका का विमोचन किया गया।
निदेशक डा. राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि खेलकूद जीवन की उत्कृष्ट शैली है। उन्होंने कहा कि आजकल के ज्यादातर बच्चे विडियों देखकर या कम्प्यूटर गेम खेलकर ही संतुष्ट हो जाते है। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को इनडोर खेलों के साथ आउटडोर खेलों में भाग लेने के लिए भी बच्चों को प्रेरित करना चाहिए तथा हार और जीत दोनों को सहजता से स्वीकार करना सीखाना चाहिए।
मुख्य अतिथि प्रो. जी.के. सिंह ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लें। कोई भी खिलाड़ी जीतता है क्योंकि कोई दूसरा खिलाड़ी उसे जीतने का अवसर देता है। उन्होंने कहा कि परिषद के द्वारा इतने बड़े स्तर पर खेलों का आयोजन सराहनीय है। डा. देवेन्द्र कुमार ने सभी खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलाई। अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री सुरेश कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी द्वारा दिया गया। मंच का संचालन श्री गिरधर सिंह, प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।