CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकेन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में हिन्दी पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में हिन्दी पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 30 सितम्बर 2019 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. राघवेन्द्र सिंह ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय, मालपुरा के प्राचार्य डॉ. बी.एल. मीणा एवं विशिष्ट अतिथि राजकीय महाविद्यालय, मालपुरा के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर सोनी उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि हिन्दी में वैज्ञानिक साहित्य सृजन एवं उपयोग किये जाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. बी.एल. मीणा ने कहा कि हमें भारत के विभिन्न हिन्दीत्तर प्रदेशों के साथ में आपसी तालमेल से हिन्दी का यथासम्भव प्रचार-प्रसार करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. सुधीर सोनी ने कहा कि विश्व में लगभग 70 देशों में हिन्दी का बोलचाल तथा कार्यालयी कार्य में प्रयोग किया जाता है। हिन्दी के प्रयोग में सभी तकनीकी कठिनाईयां दूर की जा चुकी है। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री सुरेश कुमार ने हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया जिसमें अंताक्षरी, टिप्पण एवं प्रारूप लेखन, वाद-विवाद, निबंध, श्रुतलेख, हिंदी शोधपत्र एवं पोस्टर प्रतियोगिता, प्रश्न मंच, आशुभाषण, स्वरचित कविता सहित कुल 10 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर डॉ. एस.एम.के. नकवी एवं डॉ. आर्तबंधु साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

धन्यवाद ज्ञापन श्री नवीन कुमार यादव, सहायक निदेशक (राजभाषा) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्पिता महापात्र, वैज्ञानिक द्वारा किया गया।

 



BBLC BBRC