Backकेन्द्रीय भेड. एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में दिनांक 16 सितम्बर 2019 को हिन्दी पखवाड़ा समारोह का उद्घाटन
केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में दिनांक 16 सितम्बर 2019 को हिन्दी पखवाड़ासमारोह का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ राघवेन्द्र सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि हिन्दी ही वह एकमात्र भाषा है जो हम सबको एकता के सूत्र में बांधे रख सकती है। उन्होनें कहा कि हम सरल एवं सहज हिन्दी अपनाकर ही राजभाषा के प्रसार में योगदान दे सकते हैं।
श्री सुरेश कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने राजभाषा संबंधी प्रावधानों के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया। श्री नवीन कुमार यादव, सहायक निदेशक राजभाषा ने बताया कि संस्थान में हिन्दी पखवाड़ा समारोह के अन्तर्गत 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक कुल दस प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।
इस अवसर पर डॉ एस एम के नकवी, डॉ ए साहू तथा डॉ अरुण कुमार तोमर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।