CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backअनुसूचित जाति उपयोजना के तहत् वस्त्र निर्माण एवं वस्त्र रसायन विभाग द्वारा ’’ऊन प्रसंस्करण एवं हस्त शिल्प विकास’’ विषय पर त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत् वस्त्र निर्माण एवं वस्त्र रसायन विभाग द्वारा “ऊन प्रसंस्करण एवं हस्त शिल्प विकास विषय पर त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज दिनांक 17  अगस्त 2019 से प्रारम्भ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय शिल्प संस्थान, जयपुर की निदेशक डा.तुलिका गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा. गुप्ता ने भारतीय शिल्प संस्थान द्वारा प्रशिक्षण में आधुनिक डिजायन विकसित करने में सहभागिता निभाने का आश्वासन दिया। संस्थान के निदेशक डा. आर्तबन्धु साहू ने संस्थान में चल रही विभिन्न परियोजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्थान वंचित वर्ग की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर मुख्य धारा में लाने हेतु निरन्तर प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम निदेशक एवं नोडल अधिकारी डा. डी बी शाक्यवार द्वारा अनुसूचित जाति परियोजना के अन्तर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर डा. राघवेन्द्र सिंह, डा. एस के सांख्यान, श्री सुरेश कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डा. विनोद कदम द्वारा किया गया।


 



BBLC BBRC