Backसंस्थान द्वारा प्रकाशित की जाने वाली हिंदी पत्रिका ‘‘अविपुंज’’ को वर्ष 2017-18 के लिए ‘‘गणेश शंकर विद्यार्थी हिंदी पत्रिका’’ पुरस्कार
भा कृ अनु प - केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर को (‘‘क एवं ख’’ क्षेत्र के संस्थानों के लिए) संस्थान द्वारा प्रकाशित की जाने वाली हिंदी पत्रिका ‘‘अविपुंज’’ को वर्ष 2017-18 के लिए ‘‘गणेश शंकर विद्यार्थी हिंदी पत्रिका’’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार दिनांक 16 जुलाई 2019 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 91वें स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानीय केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, के केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर माननीय कृषि राज्य मंत्री परशोत्तम रूपाला एवं श्री कैलाश चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति में यह पुरस्कार संस्थान के निदेशक डा. आर्तबंधु साहू एवं श्री जे.पी. मीना, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डा. त्रिलोचन महापात्रा द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर विशेष सचिव डेयर एवं सचिव भा कृ अनु प श्री सुशील कुमार जी तथा परिषद के गणमान्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस पुरस्कार के लिए संस्थान की हिंदी पत्रिका ‘‘अविपुंज’’ के संपादन मंडल के अध्यक्ष, सदस्य एवं पत्रिका में आलेख भेजने वाले संस्थान के सभी वैज्ञानिक/अधिकारी/कर्मचारी इस संयुक्त प्रयास के लिए बधाई के पात्र हैं।