Backकेन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में 5 जुलाई 2019 को वन महोत्सव का आयोजन
केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान]अविकानगर में 5 जुलाई 2019 को वन महोत्सव का आयोजन संस्थान के भेड़ सेक्टर न. 13 में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ए.डी.जे. मालपुरा श्री विनोद गिरी]ए.सी.जे.एम. प्रशांत चौधरी]एस.डी.एम. मालपुरा अजय आर्य एवं संस्थान निदेशक डा. आर्तबंधु साहू ने संस्थान में पौधारोपण कर वन महोत्सव का शुभारंभ किया। संस्थान के समस्त वैज्ञानिक]अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने इस अवसर पर पौधारोपण किया। उपस्थित समूह ने संकल्प लिया कि इस बारिश के मौसम में परिसर को हरा-भरा रखने के लिए और भी पौधारोपण किया जावेगा। इस कार्यक्रम का संचालन सेक्टर 13 के वैज्ञानिक प्रभारी डा. राजीव कुमार एवं फार्म प्रबंधक श्री श्याम सिंह ने किया।