CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backउत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केन्द्र, गड़सा में राजभाषा के अन्तर्गत कार्यशाला एवं काव्य संगोष्ठी



भारतीय कृषि अनुसंधान परिशद, नई दिल्ली क¢ अन्तर्गत क¢न्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान क¢ उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केन्द्र, गड़सा में दिनांक 26.06.2019 को राजभाषा कार्यशाला एवं काव्य संगोष्ठी का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री चन्द्रबली सिंह, अध्यक्ष नगर राजभाषा कार्यन्वयन समिति (नराकास), कुल्लू मनाली, एवं श्री संजीव कुमार गुलेरिया, उप-प्रबन्धक नगर राजभाषा कार्यन्वयन समिति (नराकास), कुल्लू मनाली, केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. ओमहरी चतुर्वेदी ने समस्त वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिन्दी के प्रोत्साहन के लिए अपने कार्यालय के कार्य को पूर्ण रूप से हिन्दी में करने का आह्वान किया तथा राजभाषा विभाग के निर्धारित वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार सौ प्रतिशत कार्य हिन्दी में करने पर बल दिया। कार्यशाला का आयोजन श्री नरेश कुमार कमल, राजभाषा अधिकारी एवं सदस्य सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कुल्लू मनाली ने राजभाषा के नियमों के ऊपर प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया। हिन्दी को प्रोत्साहित करने के लिए एक काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। काव्य संगोष्ठी में जिला कुल्लू के स्थानीय कवियों एवं कवियित्रियों ने बहुत ही रोचक कविताए सुनाई। इस अवसर पर श्री नरेश कुमार कमल,  श्री चमन लाल, श्री दीपक कुल्लवी, श्रीमती कुमुद शर्मा, श्रीमती इन्दु भारद्वाज, श्रीमती पुनीत पटियाल, श्रीमती सुमन प्रिया सिक्का, श्री भगवान प्रकाश एवं डा. ओमहरी चतुर्वेदी ने अपनी-अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं का मनोरंजन किया। इस कार्यक्रम में केन्द्र के समस्त वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 के0 एस0 राजा रवीन्द्र ने कार्यक्रम के समापन अवसर पर समस्त आगुन्तकों का धन्यवाद किया।



BBLC BBRC