Backअनुसूचित जाति उप-योजना के तहत किसान/दस्तकार-वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन
केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर द्वारा अनुसूचित जाति उप-योजना के अन्तर्गत चयनित किसानों/महिलाओं एवं युवाओं को कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी आजीविका को सुदृढ़ करने के अथक प्रयास किये जा रहे हैं ताकि अनुसूचित जाति वर्ग के गरीब परिवार समाज की मुख्य धारा में आ सकें। इसी कड़ी में संस्थान में आज दिनांक 31 मई, 2019 कोकिसान/दस्तकार-वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं रोजगार उपयोगी उपकरणों का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार आर्य (उपखण्ड मजिस्ट्रेट, मालपुरा) ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि परियोजना के अन्तर्गत लाभार्थी संस्थान द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों से अधिक से अधिक लाभ उठाते हुये अपने परिवारिक जीवन में सुधार करते हुए देश के विकास में सहयोग करे। संस्थान के निदेशक डॉ. ऐ. साहू ने कहा किसानों/शिल्पकारों को प्रशिक्षण सफल बनानें के लिये संस्थान द्वारा प्राप्त ज्ञान को अपने व्यवसायों में अपनाना होगा, जिससे लाभार्थियों को उनके व्यवसाय से अधिक आय अर्जित हो सकेगी। अनुसूचित जाति उप-योजना प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ. डी.बी. शाक्यावार ने योजना के अन्तर्गत की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृतजानकारी दी। कार्यक्रम में लगभग 95 चयनित महिला एवं पुरूषों को मुख्य अतिथि द्वारा रोजगार उपयोग उपकरणों का वितरण किया गया एवं 3 स्वरोजगार सृजित प्रशिक्षीत महिलाओं को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के अधिकारी/कर्मचारियों ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. अजय कुमार एवं सह-समन्वयक डॉ. एल.आर. गुर्जर थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एल.आर. गुर्जर, वैज्ञानिक के द्वारा किया गया।