CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backअविकानगर में अनुसूचित जाति-उप योजना के अन्तर्गत, छात्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में वस्त्र निर्माण एवं वस्त्र रसायन विभाग के तत्वाधन में दिनांक 13 मार्च, 2019 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के तत्वाधान में अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही अनुसूचित जाति-उप योजना के अन्तर्गत, दसवीं पास छात्रों के लिए ‘‘वस्त्र भौतिक एवं वस्त्र रसायन प्रयोगशाला की मूल प्रक्रियाओं’’ विषय पर 7 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एवं संस्थान के निदेशक डा. अरूण कुमार तोमर ने नवयुवकों को प्रोत्साहित करते हुये सफल प्रतियोगी व उद्यमी बनने के सुझाव दिये। डा. तोमर ने संस्थान में चल रही विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुये नवयुवकों हेतु रोजगार प्रदान करने वाली योजनाएँ जैसे - वैज्ञानिक पद्धति से माँस हेतु मेमना उत्पादन तथा उनके उत्पाद से उद्यम स्थापित करने हेतु प्रेरित किया। अनुसूचित जाति-उप योजना के नोडल अधिकारी डा. डी. बी. शाक्यवार ने ऊनी उत्पाद आधारित व्यवसाय अपनाने एवं जीवन का लक्ष्य निर्धारित करते हुये सफलता अर्जित करने की सलाह दी। इस अवसर पर संस्थान के अन्य वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों ने नवयुवकों को उनके द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जीवन में अनुसाशन, लगन व समय के महत्व पर जोर देते हुये मेहनत कर सफलता प्राप्त करने की शुभकामनायें दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डा. विनोद कदम ने कार्यक्रम संचालन किया एवं मुख्य अतिथि, विभिन्न विभागाध्यक्षों व प्रति भागियों का कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।



BBLC BBRC