CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backभारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की शासी निकाय के सदस्य श्री अखिलेश कुमार द्वारा भ्रमण



आज दिनांक 04 फरवरी, 2019 को संस्थान में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की शासी निकाय के सदस्य श्री अखिलेश कुमार द्वारा भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान श्री अखिलेश कुमार ने संस्थान में चल रही विभिन्न परियोजनाओं का अवलोकन किया। जिसमें मुख्यरूप से अविशान व दुम्भा भेड़, सिरोही बकरी तथा खरगोश पालन पर चल रहे शोध कार्यक्रमों की तारीफ की। भ्रमण के दौरान संस्थान में प्रशिक्षण पर आये किसानों व महिलाओं से चर्चा की। श्री अखिलेश कुमार द्वारा वस्त्र प्रोद्योगिकी विभाग में चल रही ऊन प्रसंस्करण, कताई, बुनाई व रंगाई की विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन करते हुये, ग्रामीण बेरोजगार युवको की आजीविका बढ़ाने सम्बन्धी कार्यक्रमों चलाने के लिये सुझाव दिया। भ्रमण के दौरान पशु पोषण विभाग के फीड इकाई व हर्बल गार्डन एवं माँस प्रसंस्करण इकाई का भी अवलोकन किया। की। भ्रमण के उपरान्त संस्थान में चल रहे कार्यक्रमों पर प्रतिक्रिया देते हुये, उन्होंने बताया कि भेड़, बकरी व खरगोश पालन की बिहार राज्य में अपार सम्भावनाएं है। इसके लिए संस्थान को बिहार सरकार के साथ कार्य करना चाहिये। उन्होंने बिहार सरकार एवं संस्थान के मध्य समझौता करने का प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के निदेशक द्वारा स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। संस्थान के निदेशक डा अरूण कुमार द्वारा संस्थान में चल रही विभिन्न परियोजनाओं के बारें में विस्त्रत जानकारी देते हुये बताया कि संस्थान अविशान व दुम्बा भेड़, सिरोही बकरी एवं खरगोश पालन कर किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिये प्रयासरत है।



BBLC BBRC