CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backबरेली में अविकानगर के खिलाड़ियों का दबदबा



भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अन्तर्क्षेत्रीय खेलकुद प्रतियोगिता में एक स्वर्ण एवं दो रजत पदक

पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर, बरेली में आयोजित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की राष्ट्रीय स्तर की अन्तर्क्षेत्रीय खेलकुद प्रतियोगिता (दिनांक 25 से 28 फरवरी, 2019) में 43 संस्थानों के करीब 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया। केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर ने पश्चिमी क्षेत्रीय विजेता होने के कारण तीन खेल प्रतियोगिताओं (वालीवॉल स्मेशिंग, वालीवॉल शुटिंग एवं बास्केटबाल) में भाग लिया। तीनों ही प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुये पदक प्राप्त किये, जिसमें वालीवॉल स्मेंशिंग में स्वर्ण पदक, वालीवॉल शुटिंग एवं बास्केटबाल में रजत पदक प्राप्त किया। इसमें महत्वपूर्ण यह है कि केवल 13 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर इन तीन खेलों में उत्कृष्टता दिखाई। संस्थान के निदेशक डा. अरूण कुमार तोमर ने सभी खिलाड़ियों सहित वालीवॉल स्मैशिंग के कप्तान डा. एल.आर. गुर्जर, शुटिंग के कप्तान डा. एस.सी. शर्मा एवं बास्केट बोल के कप्तान डा. देवेन्द्र कुमार को बधाई देते हुये इनके प्रयासों की प्रशंसा की और साथ ही बताया कि खेलों में स्वास्थ्य के साथ साथ संस्थान की उत्पादकता भी बढ़ती है।



BBLC BBRC