CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backडूंगरपुर जिले में आदिवासी किसान जागरूकता संगोष्ठी एवं उन्नत मेंढ़ा व बकरा वितरण कार्यक्रम



 

दिनांक 19 दिसम्बर, 2018 को भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर द्वारा टी.एस.पी. क्षेत्र डूंगरपुर में एक आदिवासी किसान जागरूकता संगोष्ठी एवं पशु चिकित्सा एवं पोषण किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक डा. अरूण कुमार थे। इस अवसर पर सिमलवाड़ा प्रधान श्रीमति निमिशा भगौरा, जनजाति विकास क्षेत्र परियोजना अधिकारी श्रीमति शिल्पा मीणा, घटापटापीठ सरपंच श्री कावड़ा भाई, तहसीलदार श्री गौतम लाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही सम्मानीय अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी डा एस एन ओझा, पशु शरीर क्रिया एवं जीव रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डा. राघवेन्द्र सिंह, तकनीकी स्थानान्तरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग प्रभारी डा. सुरेश शर्मा, प्रधान वैज्ञानिक डा. सी.एम. बलाई, धमोला पशु चिकित्सा अधिकारी डा. मनीष मीणा एवं टी.एस.पी. परियोजना के नोडल आफिसर डा एस.एल. सिसोदिया उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. तोमर ने आदिवासी किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आदिवासी क्षेत्र में जहाँ अधिकतर सीमांत एवं लघु किसान है, छोटे पशु पालना उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने में बहुत सहायक है जो कि उनके लिये चलता-फिरता ए.टी.एम. का कार्य भी करता है। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा किसानों को विभिन्न कृषि सम्बन्धित आयामों पर सम्बोधित किया गया एवं पशु चिकित्सा एवं पोषण किट के रूप में 250 चिकित्सा किट, 250 मिल्क रिप्लेसर पेकिट मय बोतल, 1500 किलो पशु आहार एवं 500 उन्नत किस्म के फलदार पौधे वितरित किये गये। साथ ही संस्थान द्वारा विकसित उन्नत भेड़ अविशानएवं सिरोही नस्ल के बकरे 20 आदिवासी किसानों को निःशुल्क दिये गये। कार्यक्रम में लगभग 300 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डा. एल.आर. गुर्जर ने किया। इस कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर गाँव सिसोद में एक रात्रि चैपाल का भी आयोजन किया गया जिसमें संस्थान की ओर से पूर्व में दिये गये मेंढ़ों एवं बकरों के बच्चों की बढ़वार एवं प्रदर्शन के बारे में चर्चा की। डा. अरूण कुमार, डा. राघवेन्द्र सिंह, डा. सुरेश शर्मा एवं डा. शंकर लाल सिसोदिया ने भेड़-बकरी पालन में होने वाली समस्याओं और व्यावहारिक समाधान के बारे में चैपाल में आये करीब 130 किसानों को जानकारी दी। किसान जागरूकता संगोष्ठी एवं रात्रि चैपाल का सफलतापूर्वक आयोजन टी.एस.पी. परियोजना के नोडल आफिसर डा. एस.एल. सिसोदिया ने किया।



BBLC BBRC