CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backअविकानगर में हिंदी सप्ताह का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह



भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अधीन केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में दिनांक 14.09.2018 से 20.09.2018 तक हिंदी सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। जिसका पुरस्कार वितरण दिनांक 22.09.2018 को निदेशक महोदय के द्वारा किया गया। जिसमें संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री सुरेश कुमार ने समापन समारोह ने हिंदी सप्ताह की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान अंताक्षरी, प्रश्न मंच, वाद-विवाद, कम्प्यूटर पर यूनिकोड में हिंदी टंकण, निबंध, तात्कालिक भाषण, श्रुतिलेख, हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन, हिंदी शोध पत्र एवं पोस्टर प्रदर्शन व स्वरचित कविता सहित कुल 10 प्रतियोगिताएं हिंदी में आयोजित की गयी। संस्थान के निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर ने हिंदी सप्ताह के विजयी प्रतिभागियों एवं आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि हिंदी हमारे देश की संस्कृति है जिसके अंतर्गत हम अपनी भावनाओं को मातृभाषा में दैनिक रूप से प्रकट करते हैं तथा हमें गर्व होना चाहिए कि हिन्दुस्तान की भाषा हिंदी है। उन्होंने संस्थान के सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों, और कर्मचारियों को आह्वान किया कि वो संस्थान में किये जा रहे शोध कार्य को ज्यादा से ज्यादा हिंदी में करने का प्रयास करें। इस अवसर पर डॉ. ए.साहू एवं डॉ. राघवेन्द्र ने भी हिंदी बढ़ाने पर बल दिया। समारोह के अंत में संस्थान के हिंदी अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद मीना ने धन्यवाद पेश करते हुये कहा कि संस्थान में राजभाषा नीति को कारगर ढंग से लागू करने के लिए संस्थान के सभी अधिकारी, कर्मचारियों को राजभाषा के सभी नियमों का उचित प्रकार से पालन करना चाहिए। मंच का संचालन डॉ. अर्पिता महापात्र ने किया।



BBLC BBRC