CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकवि सम्मेलन का आयोजन 16.09.2018



दिनांक 16.09.2018 को भा.कृ.अ.प. - केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के सभागार, सांय 6.30 बजे से समाज सदन द्वारा भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके द्वारा रचित कविताओं से श्रद्धांजली देने के लिये कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सरस्वती माता के दीप प्रज्जलवन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद डॉ. ए. साहु, कार्यकारी निदेशक  द्वारा आमंत्रित कवियों श्री आर. एल. दीपक, श्री नाथू लाल जी शर्मा, श्री दिनेश जी दिवाकर एवं श्री गिरधर सिहं जी का स्वागत किया। आमंत्रित कवियों ने स्व. वाजपेयी द्वारा रचित कवितायें सुनाकर श्रोताओं का मन मोहा। श्री गिरधर सिहं जी ने वाजपेयी जी के जीवन एवं उनकी उपलब्धता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संस्थान से श्री सी. एल. मीना, श्री महेश चंद मीना, श्री निरज तंवर, श्री पिल्लु मीना, श्री लक्ष्मी चंद कश्यप, श्री रमन कलासुआ, श्री सुनील कुमार, श्री पप्पू मीना, श्री सुरेश चंद गुप्ता ने स्व. वाजपेयी द्वारा रचित कवितायें सुनाकर श्रोताओं को ओत. प्रोत किया। कार्यक्रम के अंत मेँ डॉ. ए. साहु ने स्व. वाजपेयी के नक्शे कदम पर चलने हेतु बल दिया एवं सभी कवियों का आभार प्रकट किया। 



BBLC BBRC