CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backभा.कृ.अनु.प. - केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में हिंदी सप्ताह का शुभारम्भ



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थानए अविकानगर में हिंदी सप्ताह का शुभारम्भ दिनांक 14 सितम्बर 2018 को दीप प्रज्जवलित कर किया गया। हिंदी सप्ताह समारोह संस्थान में 20 सितंबर 2018 तक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री खेमराज चौधरी, आई.ए.एस. एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव पशु पालन, राजस्थान सरकार जयपुर ने सभागार में उपस्थित वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आह्वान किया कि राजस्थान हिंदी भाषा क्षेत्र में आता है इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा कार्य हिंदी में करने का प्रयास करना चाहिए आज विज्ञान की किताबे आसानी से हिंदी में उपलब्ध है। उन्होंने संस्थान में किये जा रहे हिंदी के कार्य एवं अनुसंधान की भरपूर प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्थान के निदेक डॉ. अरूण कुमार तोमर ने अपने संबोधन में सभी से आग्रह किया कि वो अपने दैनिक सरकारी कार्य मुख्य रूप से हिंदी में ही करें। उन्होने आगे कहा कि भाषाएं दे की संस्कृति से जुड़ी होती है तथा भाषाओं का ज्ञान होना दे के लिए अच्छी बात है। हिंदी जैसी बोली जाती है वैसी ही लिखी जाती है। इसलिए हमारा दायित्व हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए और अधिक बनता है। हिंदी सप्ताह के दौरान होने वाले कार्यक्रमो जैसे अंताक्षरी प्रतियोगिता,  प्रश्न मंच प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, हिंदी टिप्पण प्रारूप लेखन प्रतियोगिता, कंप्यूटर पर यूनिकोड में हिंदी टंकण प्रतियोगिता, हिंदी निबंध प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता, श्रुतिलेख प्रतियोगिता, हिन्दी शोध पत्र एवं पोस्टर प्रदर्षन प्रतियोगिता, स्वरचित कविता प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी श्री जगदी प्रसाद मीना, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी (राजभाषा) ने प्रदान की। हिंदी सप्ताह के उद्घाटन सत्र के दौरान श्री अजय कुमार आर्या, उपखण्ड मजिस्ट्रेट मालपुरा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री का संदे श्री सुरे कुमार, कार्यालय अध्यक्ष ने पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर डॉ. ए. साहु एवं  डॉ राघवेन्द्र सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। मंच का संचालन डॉ. अर्पिता महापात्र ने किया।



BBLC BBRC